Recent News

Breaking News

अनंत सिंह के सरकारी आवास की फिर छानबीन

anant singhपटनामोकामा के जदयू विधायक अनंत सिंह के एक माल रोड स्थित सरकारी आवास की फिर छानबीन करने रविवार को पुलिस पहुंची। पुलिस टीम यह पता लगाने गई थी कि आवास की सुरक्षा में लगे हाउस गार्ड सही तरीके से ड्यूटी निभा रहे या नहीं। विधायक आवास की सुरक्षा के लिए एक सेक्शन फोर्स (एक हवलदार, चार सिपाही) की ड्यूटी लगाई गई है। एसएसपी विकास वैभव ने कहा कि पुलिस हाउस गार्ड के बारे में छानबीन करने गई थी।जब से विधायक को जेल हुआ है, तब से उनके आवास पर सन्नाटा पसरा है। उनके समर्थक गिरफ्तारी के डर से आवास पर आने से भी हिचक रहे हैं। गुरुवार को मोकामा और बाढ़ में सड़क व रेल जाम करने के आरोप में पुलिस 306 लोगों के खिलाफ मुदकमा दर्ज किया है। सड़क जाम करने के आरोप में ही विधायक के करीबी कार्तिक सिंह को पुलिस ने जेल भेज दिया है। शुक्रवार को पुलिस ने कार्तिक को पटना सेंट्रल मॉल से गिरफ्तार किया था। कार्तिक की गिरफ्तारी के बाद विधायक के समर्थक एक माल रोड की ओर आने से भी डर रहे हैं। उन्हें डर है कि पुलिस कहीं उन्हें भी सड़क जाम करने के आरोप में गिरफ्तार न कर ले।


वहीं, कोर्ट से प्रोडक्शन वारंट मिलने के बाद पुलिस उन्हें सोमवार को कोर्ट में पेशी करवा सकती है। पुलिस को सचिवालय थाने में दर्ज आर्म्स एक्ट के मामले में प्रोडक्शन वारंट मिला है। बुधवार को पुलिस उनके आवास की तलाशी ली थी तो वहां से इनसास राइफल की छह मैगजीन, एक बुलेट प्रूफ जैकेट व खून से सने कपड़े मिले थे।from livehindustan.com



No comments