जालिम पति ने बच्चे के लिए बीवी को दो महीने बेड़ियों में जकड़ा
पड़ोसियों ने दी थी मायकेवालों को सूचना
सोनमति देवी का मायके बाराचप्ती थाना क्षेत्र के गोइठा मीठा में है। सोनमति को बेडि़यों में जकड़े जाने व प्रताडि़त किये जाने की सूचना पड़ोसियों ने मायके वालों को दी थी। सूचना पर सोनमति का भाई गांव के 10-15 लोगों के साथ मायापुर पहुंचा। भाई ने बहन से मिलने की कोशिश की। मगर, घरवालों ने मिलने से मना कर दिया। पड़ोसियों से मिली पूरी जानकारी के बाद भाई ने स्थानीय थाना जाकर पुलिस को पूरी बात बताई। थानाध्यक्ष रवि प्रकाश सिंह ने इसकी सूचना एसएसपी मनु महाराज को दी। एसएसपी के निर्देश पर पुलिस मायापुर पहुंची और सोनमति को मुक्त कराया।
बच्चा नहीं होने के कारण दी जा रही थी यातना
सोनमती की शादी दस साल पहले हुई थी। सोनमति को बच्चा नहीं होने पर पति व सास ने गत दो-तीन सालों से प्रताडि़त करना शुरू कर दिया। दो माह पहले प्रताड़ना से तंग आकर सोनमति जब घर से भाग कर मायके जाने की कोशिश की, तो घरवालों ने उसके पैरों में बेडि़या डाल दीं। बेडि़यों में जकड़े जाने पर भी उससे खाना-पीना से लेकर पोंछा-बर्तन तक का काम कराया जाता था।
घटना अत्यंत ही अमानवीय है। इस मामले में पीडि़ता को ससुराल वालों के चंगुल से छुड़ाकर मायके भेज दिया गया है। पति और सास को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
- मनु महाराज, एसएसपी
No comments