Recent News

Breaking News

मंत्रियों व विधायकों से रंगदारी मांगने वाला निकला प्रिंसिपल

पटना। मंत्रियों, पूrandari in biharर्व मंत्रियों, विधायकों और अधिकारियों से रंगदारी मांगने वाला कोई कुख्यात अपराधी नहीं बल्कि मध्य स्कूल का प्रभारी प्रिंसिपल निकला। मधेपुरा के सिंघार मध्य विद्यालय के प्रभारी प्रिंसिपल निरंजन कुमार भगत उर्फ बबलू मास्टर को पुलिस ने दो साथियों के साथ दबोच लिया है। उनके कब्जे से तीन मोबाइल, 17 सिम कार्ड के साथ विभिन्न मंत्रियों, विधायकों, सरकारी अधिकारियों के फोन नम्बर, कई व्यक्तियों के फोटो, वोटर आईकार्ड और एकाउंट नम्बर मिले हैं। तीनों की गिरफ्तारी के बाद बिहार पुलिस ने राहत की सांस ली है। एडीजी मुख्यालय सुनील कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि पिछले कुछ दिनों में राज्य के कई प्रमुख लोगों से एसएमएस कर 5 से 10 लाख रुपए रंगदारी की मांग की जा रही थी। इससे भय का माहौल बन रहा था। अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री बीमा भारती, पूर्व मंत्री वृशिण पटेल, विधायक प्रो. चंद्रशेखर, अमला सरदार, नीरज कुमार बबलू, मधेपुरा के सीओ, अल्पसंख्यक विभाग के ओएसडी दीवान जफर हुसैन खां और डॉ. भरतभूषण ने मोबाइल से रंगदारी मांगें जाने की शिकायत दर्ज कराई थी।
मधेपुरा पुलिस की तहकीकात के बाद पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया। इनमें निरंजन कुमार भगत उर्फ बबलू मास्टर, असगर अली, संतोष कुमार (तीनों मघेली दियरा, आलमनगर, मधेपुरा) शामिल हैं। निरंजन नियोजित शिक्षक है और वह मधेपुरा के सिंघार मध्य विद्यालय का प्रभारी प्रिंसिपल भी है। निरंजन और असगर दोनों पूर्व में मारपीट और सड़क जाम में जेल जा चुके हैं। निरंजन 11 जून को ही जेल से बाहर आया था।एडीजी ने बताया कि निरंजन के रहते स्कूल में काम हुआ था। गांव के कुछ लोगों ने काम की गुणवत्ता पर सवाल उठाया था। इसके बाद निरंजन और असगर अली ने फंसाने की नीयत से गांव के ही मो. संज्जाद और राजेश राम के नाम पर सिम विक्रेता संतोष कुमार से 7258865614 और 7260923963 सिम कार्ड लिया। दोनों को गांव के कुछ लोगों को इंदिरा आवास मिलना नागवार गुजर रहा था।
आरटीआई से जानकारी मांगकर दोनों ने इंदिरा आवास के लाभार्थियों के बैंक खातों का नम्बर रंगदारी भरे एसएमएस में डाल दिया। विरोधियों को फंसाने के साथ ही इनकी मंशा रकम वसूलने की भी था। एडीजी के मुताबिक इनके खिलाफ आठ प्राथमिकी अब तक दर्ज हो चुकी है। मामले के खुलासे के बाद कई और लोग सामने आ रहे हैं जिनसे रंगदारी मांगी गई है। इस मामले में पुलिस त्वरित जांच करेगी और स्पीडी ट्रायल कराया जाएगा। मधेपुरा एसपी समेत टीम में शामिल पुलिसकर्मी पुरस्कृत किए जाएंगे।livehindustan.com

No comments