मीरगंज में छह लाख के जाली स्टाम्प मिले, दो गिरफ्तार
जाली नन जूडिशियल स्टाम्प छाप कर धंधा करनेवाले एक अंतर प्रांतीय रैकेट का खुलासा 6 जून को मीरगंज पुलिस ने किया। इस धंधे से जुड़े दो लोग गिरफ्तार किए गए। इनके पास से करीब छह लाख रुपए के जाली नन जूडिशियल स्टाम्प मिले हैं। बताया गया है कि मीरगंज थाने की पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि हरखौली मुहल्ले के एक मकान से जाली स्टाम्प छापने का अवैध धंधा संचालित हो रहा है।
इस सूचना के बाद मीरगंज थानेदार संतोष कुमार, दारोगा प्रकाश कुमार, जमादार रामविनय सिंह व जेएन प्रसाद की टीम ने हरखौली स्थित उक्त मकान पर धावा बोल दिया। पुलिस को देखते ही धंधा करने वाले दो लोग भागने लगे। लेकिन, पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में एक ने अपना नाम समीर उर्फ लालू, उर्फ नबाब राजा बताया। वह सीवान शहर के महादेवा ओपी थाने के चकिया के निवासी कमरूल राजा का बेटा है।
वहीं पकड़ा गया दूसरा धंधेबाज मीरगंज थाने के निवासी रामेश्वर चौधरी का बेटा परमेन्द्र चौधरी है। इनसे पूछताछ के बाद पुलिस ने एक प्रिंटिंग मशीन, एक लैपटॉप, एक अपाची मोटरसाइकिल व जाली स्टाम्प छापने की अन्य सामग्रियों को बरामद किया। हथुआ एसडीपीओ कमलाकांत प्रसाद ने बताया कि पकड़े गए धंधेबाजों से करीब छह लाख रुपए के जाली नन जूडिशियल स्टाम्प मिले हैं। इनसे पूछताछ की जा रही है। इनका रैकेट देश के अन्य राज्यों में भी फैले होने के संकेत मिले हैं। पुलिस रैकेट से जुड़े अन्य सदस्यों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है।
No comments