अंबेडकरनगर : निर्धारित ग्रेड के अनुरूप मजदूरी न दिए जाने से आक्रोशित एनटीपीसी परियोजना में कार्यरत ठप्प
अंबेडकरनगर : निर्धारित ग्रेड के अनुरूप मजदूरी न दिए जाने से आक्रोशित एनटीपीसी परियोजना में कार्यरत ठेकेदार संस्था के मजदूरों का गुस्सा बृहस्पतिवार को फूट पड़ा। मजदूरों ने संविदा श्रमिक संघ की अगुवाई में सुबह से ही काम बंद कर एनटीपीसी का घेराव कर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। बाद में एनटीपीसी प्रशासन व मजदूरों के मध्य हुई वार्ता के बाद मामला शांत हो सका।
मजदूरों ने ठेकेदारों पर कम मजदूरी दिए जाने का आरोप लगाते हुए बृहस्पतिवार को संविदा श्रमिक संघ के अध्यक्ष रामजीत वर्मा की अगुवाई में सुबह से ही काम बंद कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। इस दौरान मजदूरों ने ठेकेदारों के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। आरोप लगाया कि सरकार द्वारा निर्धारित ग्रेड के अनुरूप मजदूरी नहीं दी जा रही है। मंशाराम, ह्दय नारायण चतुर्वेदी, अनीश, अनुज, अरसू, फूलचंद्र, इंद्रेश वर्मा, रामजीत, मनोज आदि मजदूरों ने आरोप लगाया कि शासन द्वारा मजदूरी का ग्रेड निर्धारित है, लेकिन ठेकेदार अतिकुशल, कुशल, अर्धकुशल व अकुशल ग्रेड के मजदूरों के लिए निर्धारित ग्रेड से काफी कम मजदूरी का भुगतान कर रहे हैं। बताया गया कि पूर्व में ही एनटीपीसी प्रशासन को प्रार्थनापत्र सौंपकर पंद्रह दिन के भीतर मजदूरों की समस्याओं का निस्तारण करने की मांग की गयी थी, लेकिन ऐसा नहीं किया गया। लगभग चार घंटे चले मजदूरों के प्रदर्शन के बीच अफरा-तफरी का माहोल कायम रहा। इस बीच इब्राहिमपुर थानाध्यक्ष मनोज कुमार पंत, अलीगंज धानाध्यक्ष अर¨वद कुमार पांडेय बड़ी संख्या में पुलिसबल के साथ मौजूद रहे। समूह महाप्रबंधक के एस राजीव की अध्यक्षता में मजदूरों से हुई वार्ता के बाद मामला शांत हो सका। संविदा श्रमिक संघ के अध्यक्ष ने बताया की 19 जनवरी से 15 मई तक की मजदूरी का भुगतान एरियर के साथ कराए जाने का आश्वासन दिया गया है। साथ ही वार्ता के दौरान यह तय हुआ कि मजदूरों का शोषण होने की दशा में एनटीपीसी प्रशासन के अलावा अलीगंज थानाध्यक्ष व इब्राहिमपुर थानाध्यक्ष से मिलकर मामले की शिकायत की जा सकेगी। इसके लिए मजदूरों को ठेकेदारों द्वारा काम से नहीं हटाया जाएगा। इस दौरान मनोज यादव, मनोला मिश्र, श्यामू यादव, दिलीप मौर्या, ब्रह्मप्रकाश, राजेंद्र कुमार, उमाशंकर, संजय, आदि सैकड़ों मजदूर मौजूद रहे। इस बाबत एनटीपीसी पीआरओ संतोष श्रीवास्तव ने बताया कि ठेकेदार संस्था के मजदूर की प्रदर्शन में शामिल रहे। बातचीत के बाद मामला शांत हो गया।
No comments