Recent News

Breaking News

टैंक पर टिकी राष्ट्रभावना

अकसर विवादों पर रहने वाले देश के सबसे बेहतरीन विश्वविद्यालय में से एक जेएनयू एक बार फिर सुर्खियों में है... क्योंकि इस बार जेएनयू के कुलपति जगदीश कुमार ने कैंपस के अंदर सेना का टैंक खड़ा करने की मांग की है... दरअसल जेएनयू में रविवार को पहली बार कारगिल विजय दिवस मनाया गया... इस मौके पर केंद्रीय मंत्रियों की मौजूदगी में जेएनयू के कुलपति जगदीश कुमार ने सरकार से विश्वविद्यालय के कैंपस में एक टैंक खड़ा करने की मांग की... जगदिश के मुताबिक ये टैंक जेएनयू के छात्रों में सेना के प्रति प्रेम की भावना को जगाएगा... साथ ही टैंक की मौजूदगी छात्रों को लगातार भारतीय सेना के शौर्य और कुर्बानी की याद दिलाता रहेगा... आपको बात दें की इस कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, विदेश राज्यमंत्री बीके सिंह, क्रिकेटर गौतम गंभी समेत कई जाने माने लोग मौजूद रहे... गौरतलब है कि जेएनयू के भीतर कई बार विवादों पर रह चुका है और वहां के कुछ छात्रों पर देशविरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगा था...

https://youtu.be/DyIrbIW5osk

No comments