Recent News

Breaking News

नेता जी सुभाष चंद बोस के जन्मदिन पर पटना में लगा पूरे देश के आरक्षण विरोधियों का जमाबड़ा

 Click here



नेता जी सुभाष चंद बोस के जन्मतिथि पर 23 जनवरी को पटना में आयोजित आरक्षण विरोधी सभा को संबोधित करते हुए आरक्षण न्याय आंदोलन के वरीय पदाधिकारी बाल्मीकि कुमार ने कहा कि हम स्वामी सहजानन्द सरस्वती और डॉ श्री कृष्ण सिंह के वंसज हैं,जिसने सबसे पहले गरीब दलितों के लिए अबाज उठा और मंदिर में दलितों को सबसे पहले पहुँचाया उसके बाद कुमार ने कहा कि आचार्य चाणक्य भी हम ही थे,भगवान परशुराम जी भी हम ही थे ,गुरु द्रोण और भीष्म पितामाह भी हम ही थे,राजा राम भी हम ही थे,अर्जुन भी हम ही थे ,पृथ्वीराज चौहान और महाराणा प्रताप भी हम ही थे,मंगल पांडेय ,चंद्र शेखर आजाद,भगत सिंह,वीर कुँवर सिंह, स्वामी विवेकानंद नन्द, डॉ राजेन्द्र प्रसाद,भी हम ही थे हमने सिर्फ देश को लिए कुर्बानी देकर बचाया है ,अब समय आ गया है कि देश हम सवर्णो उसका अधिकार दे और आरक्षण का आधार आर्थिक कर के सवर्णो को भी समानता के अधिकार और मौलिक अधिकार से जोड़े नही तो 1857 वाला माहौल पूरे भारत मे पैदा कर देगे बाल्मीकि कुमार ने कहा कि वक्त जरूर बदला है पर रक्त आज भी 1857 बाला ही है इस लिये में एक सच्चा राष्ट्रबादी होने के नाते ये सरकार से निवेदन करता हूं कि जातिगत आरक्षण जैसा राष्ट्रीय कैंसर को जल्द से जल्द सम्पूर्ण खण्ड का समीक्षा कर के गरीबो के लिए नियम बनाये सरकार नही तो 2019 में पूरा राजनैतिक समीकरण बिगाड़ देगा सवर्ण समाज के युवा ,इस सभा कुमार के बाद पंजाब से आये बलवंत सिंह से संबोधित करते हुए कहा कि यही उचित समय है कि सरकार अमीर दलित का आरक्षण को खत्म कर के गरीबो को आरक्षण का सुविधा मुहैया करबाए आगे सभा को संबोधित करते हुए तेलंगाना से आये नाला भास्कर रेड्डी ने कहा कि जैसे SC समाज है ,OBC समाज है वोइसे से सरकार हम अनारक्षितो के लिए OC समाज बनाकर गरीब अनारक्षितो को भी आर्थिक आधार पर आरक्षण दे या सभी का आरक्षण समाप्त करे अगर ऐसा 2018 तक नही हुआ तो पूरे भारतवर्ष में एक सिविल वार का माहौल बन जायेगा और भारतीय आपस मे ही लड़ मिटेंगे ,उत्तर प्रदेश से आये त्रिभुवन शर्मा ने कहा कि पिछले 68 वर्षों से भारत मे सवर्णो के साथ सिर्फ सौतेला व्यवहार कर रही है भारत सरकार इस लिए सभी आरक्षण विरोधी मिलकर देश को बचाये नही तो देश को गुलाम बना देंगे ये राजनेता

No comments