Recent News

Breaking News

सासाराम :- जातिगत आरक्षण व्यवस्था के सम्पूर्ण समीक्षा को लेकर निकाला गया सवर्ण हुँकार रैली

सासाराम :- जातिगत आरक्षण विरोधियो द्वारा निकाला गया आरक्षण न्याय आन्दोलन का सवर्ण हुँकार रैली मैं शामिल आरक्षण आन्दोलन के संयोजक बाल्मीकि कुमार ने कहा की यही सही समय है कि आरक्षण के हर खण्ड का समीक्षा कर के मलाईदार लोगो का आरक्षण रूपी खैरात को खत्म करें सरकार यदि जातिगत आरक्षण में   संसोधन नही किया गया तो उनका संगठन आरक्षण आन्दोलन  इसके विरोध में राष्ट्रीय आंदोलन छेड़ने पर विवश होगा


वरीय पदाधिकारी होने के नाते उन्होंने अपने तमाम कार्यकर्ताओं को कहा कि वह अपने संगठन के प्रति लोगो को जागरूक करे और जरूरत पड़ी तो हम सड़क पर भी उतरेंगे और आरक्षण के प्रति अपना विरोध दर्ज कराएंगे फिर भी यदि सरकार ने ठोस कदम नही उठाया तो सवर्ण समाज चुनाव में नोटा का बटन दबाएंगे उन्होंने कहा कि हम जल्द अपने लाखो कार्यक्रताओं के साथ मैदान में उतरेंगे।इस रैली में हजारों  कार्यकर्ता के साथ साथ सैकड़ो की संख्या में वाहन शामिल था , कुमार ने इस रैली के आयोजकों के बुलन्द हौसले को तारीफ करते हुए कहा कि जिस इतिहास गबाह है कि भारत मे जब भी सत्ता का परिवर्तन होता है बिहार का हमेशा योगदान रहता है और फिर सासाराम के जबाजो ने एक परिवर्तन का शुरुआत कर चुके है



No comments