मधुबनी में अपराधी के घर धमाका, छपरा में पुलिस वालों पर गिरी छत
मधुबनी। बिहार के मधुबनी जिले में आज एक घर में शक्तिशाली बम विस्फोट होने से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि उसके परिवार के चार अन्य सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए। जयनगर पुलिस थाना के प्रभारी :एसएचओ: रोशन कुमार ने बताया कि बरही गांव में राम स्वारथ यादव :45: के घर में आज सुबह बम फटने के कारण उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि उसके परिवार के चार सदस्य घायल हो गए। एसएचओ ने बताया कि उन्हें संदेह है कि या तो बम को घर मेें बनाया जा रहा था अथवा यादव ने उसे खुद बाहर से लाकर अपने घर में रखा था। यादव के खिलाफ आपराधिक मामले लंबित थे।
छपरा में पुलिस लाइन की एक इमारत की छत गिरने से आठ पुलिसकर्मी घायल
छपरा। पुलिस लाइन में एक इमारत की छत गिर जाने से आज आठ पुलिसकर्मी जख्मी हो गए। घटना बिहार के सारण जिले के छपरा की है। सारण के एसपी सत्यवीर सिंह ने बताया कि ऐसी संभावना है कि पानी रिसने से कमजोर हुई छत आखिरकार फॉल्स सीलिंग के उच्च्पर गिर गई होगी जिसके कारण इसके भरभराकर इमारत के अंदर नीचे सो रहे पुलिसकर्मियों पर गिरने से वे मलबे में दब गए। सिंह ने बताया, आठ पुलिसकर्मी घायल हो गए जिनमें से तीन की हड्डियां टूट गईं हैं और सिर में चोटें आई हैं। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जाती है। उन्होंने बताया कि पुलिस लाइन की इमारत काफी पुरानी थी और इसकी छत खपरैल की बनी थी जिसके ठीक नीचे फॉल्स सीलिंग बनाई गई थी। एसपी ने कहा, ऐसी संभावना है कि बारिश का पानी रिसने से कमजोर हुई छत आखिरकार नीचे फॉल्स सीलिंग पर गिर गई होगी और फॉल्स सीलिंग के कारण लोग नीचे से इसकी हालत का आकलन नहीं कर पाए होंगे। हमने मामले में जांच के आदेश दे दिए हैं।
No comments