Recent News

Breaking News

लालू प्रसाद की रैली में जमकर बवाल

[caption id="attachment_2150" align="alignleft" width="300"]lalu_rally bihar file photo of laloo prasad yadav`s rally[/caption]

वैशाली/पटना। बिहार में लालू प्रसाद यादव की रैली में जमकर हंगामा हो गया है। लालू वैशाली के महुआ में आरजेडी के चुनाव प्रचार में लोगों और पार्टी विधायकों को संबोधित कर रहे थे। गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से लालू प्रसाद अपने बेटे तेजप्रताप को चुनावी मैदान में उतारने का मन बना चुके हैं और इसके लिए उन्हें बिहार की महुआ सीट सुरक्षित लग रही है। लालू प्रसाद यादव की आज की सभा में हंगामा महुआ से राजद के पूर्व प्रत्याशी को मंच से उतारने के बाद हुआ है। आरजेडी के द्वारा प्रत्याशित घोषित करने के बाद तेजप्रताप लगातार लोगों के बीच जनसंपर्क अभियान में जुटे हुए हैं। आज की रैली में लालू का भाषण भी तेजप्रताप की छवि निर्माण के रुप में देखा जा रहा है। परिवारवाद के आरोपों में पहले से ही घिरे लालू के लिए इस तरह के बवाल पार्टी की छवि को और भी नुकसान पहुंचा सकते हैं। लालू ने बिहार चुनावों में अपनी कमजोर स्थिति के कारण हाल ही में जदयू से गठबंधन किया है।

No comments