Recent News

Breaking News

डायन के शक में वृद्ध दंपति की गोली मारी

fire murder by gunबांका। डायन होने के शक में एक वृद्ध दंपति की उनके दूर के रिश्तेदारों ने कल रात गोली मारकर हत्या कर दी। यह घटना बिहार के बांका जिला के बौसी थाना अंतर्गत द्वारबे गांव में हुई है। बांका अनुमंडल पुलिस अधिकारी शशि शंकर ने आज बताया कि मृतक दंपति का नाम ललित यादव (65) और गेदो देवी (60) है जिनकी हत्या उनके रिश्तेदारों ने गेदो देवी के डायन होने के शक में कर दी है। उन्होंने बताया कि कुछ वर्ष पूर्व परिवार में एक बच्चे की रहस्यमय परिस्थिति में मौत को लेकर हमलावर पीड़ितों के प्रति बुरी भावना रखे हुए थे। अधिकारी ने बताया कि दंपति की हत्या के बाद से संदिग्ध लोग द्वारबे गांव छोड़कर फरार हो गए हैं। पुलिस द्वारा शवों को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेजने के साथ इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

No comments