Recent News

Breaking News

जाति जनगणना के आंकड़े के लिए लालू करेंगे मार्च

laloo yadavपटना। राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने बिहार के लिए जातिगत जनगणना के आंकड़े जारी करने की मांग की और कहा कि वह 13 जुलाई को यहां राजभवन तक मार्च कर इस मुद्दे को उठाएंगे। उन्होंने कहा, जातिगत जनगणना काफी समय पहले पूरी हो गई लेकिन केंद्र सरकार एक सुनियोजित साजिश के तहत आंकड़े नहीं जारी कर रही है। आंकड़े को तत्काल जारी किया जाना चाहिए। मैं इसके लिए दबाव बनाने के मकसद से 13 जुलाई को राजभवन तक मार्च करूंगा।  उन्होंने कहा, जातिगत जनगणना काफी समय पहले पूरी हो चुकी लेकिन केंद्र सरकार सुनियोजित साजिश के तहत आंकड़े जारी कर रही है। डाटा शीघ्र जारी किया जाना चाहिए। मैं इसके लिए दबाव बनाने के लिए 13 जुलाई को मार्च करूंगा। प्रसाद यहां प्रदेश मुख्यालय में राजद के 19 वें स्थापना दिवस समारोह पर संवाददाताओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मार्च करगिल चौक से शुरू होगा और वह समर्थकों के साथ राजभवन जाएंगे और एक याचिका देकर जातिगत जनगणना के आंकड़ों को जारी करने की मांग करेंगे। प्रसाद ने कहा, सबको अपनी जाति की आबादी जानने का अधिकार है। लोगों को जानना चाहिए कि किसी खास जाति की कितनी आबादी है। हम अनेक लोगों से जाति से जुड़ी संख्या के बारे में कई दावे सुनते रहते हैं। जनगणना के आंकड़े वास्तविक संख्या को दर्शाएंगे। राजद प्रमुख की मांग का इसलिए महत्व है क्योंकि विधानसभा चुनाव कुछ ही महीने बाद होने वाले हैं।

No comments