"शहीदों के नाम एक शाम" सांस्क्रतिक कार्यक्रम का आयोजन सम्पन्न हुआ, श्री अरविन्द वर्मा, अध्यक्ष, दिल्ली भवन निर्माण मजदूर जनकल्याण संगठन
दिनाक 23 मार्च 2017, नई दिल्ली शहीदी दिवस के उपलक्ष्य पर "शहीदों के नाम एक शाम" सांस्क्रतिक कार्यक्रम का आयोजन श्री अरविन्द वर्मा, अध्यक्ष, दिल्ली भवन निर्माण मजदूर जनकल्याण संगठन. के द्वारा अमरूद का बाग नागलोई में आयोजित किया गया | जिसमे भारत की स्वतंत्रता प्राप्ति की लड़ाई में खुद को देश की वेदी पर चढ़ाने वाले अमर शहीदों को श्रद्दांजलि दी गई , ये नायक हम सभी के आदर्श हैं |

शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले
वतन पर मरनेवालों का यही बाक़ी निशाँ होगा
कभी वह दिन भी आएगा जब अपना राज देखेंगे
जब अपनी ही ज़मीं होगी और अपना आसमाँ होगा
क्रांति मे घातक संघर्षो का अनिवार्य स्थान नही है न उसमे व्यक्तिगत प्रतिशोध लेने की जगह। क्रांति बम और पिस्तौल की संस्कृति नही। क्रांति से हमारा प्रयोजन अन्याय पर आधारित वर्तमान व्यवस्था का प्ररिवर्तन है.....
शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले
वतन पर मरनेवालों का यही बाक़ी निशाँ होगा
कभी वह दिन भी आएगा जब अपना राज देखेंगे
जब अपनी ही ज़मीं होगी और अपना आसमाँ होगा
क्रांति मे घातक संघर्षो का अनिवार्य स्थान नही है न उसमे व्यक्तिगत प्रतिशोध लेने की जगह। क्रांति बम और पिस्तौल की संस्कृति नही। क्रांति से हमारा प्रयोजन अन्याय पर आधारित वर्तमान व्यवस्था का प्ररिवर्तन है.....
--------------------भगत सिंह
No comments