बढ़े हुए मजदूरी दर पर नहीं हो रहा भुगतान, 16 को हड़ताल की चेतावनी
कोरबा, प्रबंधन के लिखित आश्वासन के बावजूद बिजली कंपनी में ठेका श्रमिकों को बढ़ी हुई मजदूरी का भुगतान नहीं है। इससे मजदूर ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं।
मजदूरों ने नोटिस देकर 16 जून को फिर हड़ताल करने चेतावनी दी है। प्रदेश सरकार ने ठेका मजदूरों के लिए नया डेली वेज निर्धारित किया है। यह पहली अप्रैल से लागू हुआ है।
लेकिन बिजली कंपनी में नए डेलीवेज के अनुसार मजदूरी का भुगतान नहीं हो रहा है। ठेका कंपनियां पुराने दर से भुगतान रही है। इससे लेकर श्रमिक आंदोलन की राह पर हैं।
26 मई को भारतीय मजदूर संघ के बैनर तले संविदा मजदूरों ने बेमियादी हड़ताल शुरू की गई थी। लेकिन यह हड़ताल साढ़े पांच घंटे में खत्म हो गई थी। प्रबंधन ने दो साप्ताह के भीतर बढ़ी हुई दर से मजदूरी देने का लिखित आश्वासन दिया था।
शनिवार को दो साप्ताह की अवधि पूरी हो गई। लेकिन बढ़ी हुई दूर से मजदूरी का भुगतान नहीं हुआ। इससे श्रमिक नाराज हैं। स्वयं को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं।
No comments