Recent News

Breaking News

25 हजार रुपये हो न्यूनतम वेतन

जमशेदपुर : झारखंड आम मजदूर यूनियन ने समान काम के बदले समान वेतन, न्यूनतम मजदूरी 25 हजार रुपये, साप्ताहिक छुट्टी सहित अन्य मांगों को लेकर रविवार को उलगुलान की घोषणा की है. साकची स्थित कालीबाड़ी मैदान में अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय ने मुहिम की शुरुआत करते हुए असंगठित क्षेत्र  से सैकड़ों मजदूरों को संबोधित किया और उनकी समस्याओं को सुनी. श्री पांडेय ने कहा कि गूंगी-बहरी सरकार के खिलाफ अब उलगुलान करने का समय आ गया है.


19 जुलाई को विशाल हुंकार रैली के द्वारा मजदूर अपनी ताकत दिखायेंगे. असंगठित क्षेत्र के मजदूरों का लागातार शोषण किया जा रहा है. यूनियन के महासचिव एसएल दास ने कहा कि शहर में मजदूरों के नाम पर राजनीति करने वाली अनेक यूनियन और नेता मौजूद है. परंतु असंगठित क्षेत्र के मजदूरों की दुर्दशा पर चिंतन करने वाला कोई नहीं है.


No comments