Recent News

Breaking News

कम्प्यूटर हो गया क्रैश????, गूगल है न [गूगल ड्राइव लेगा आपके कम्प्यूटर का बैकअप]

एक कम्प्यूटर यूजर लगभग दो या तीन महीने में अपना कम्प्यूटर में दुबारा ऑपरेटिंग सिस्टम डालता है, ऐसी स्थिति में यूजर की पर्सनल फाइल्स डाटा कई बार नष्ट हो जाता है या खोने का खतरा रहता है इसी समस्या का हल गूगल ला रहा है आपके लिए गूगल ड्राइव के द्वारा |

गूगल ड्राइव एक गूगल द्वारा बनायी गई फ्री सेवा है जो आपको online cloud storage पर files store करने की सुविधा देती है, आप इन files को दुनिया के किसी भी कोने से इस्‍तेमाल कर सकते है।

File storage के साथ साथ Google drive आपको Microsoft Office वाले सभी features जैसे कि Documents, Spreadsheets, etc. देती है। लगभग सभ्‍ाी बड़ी companies अब google पर ही office work कर रही है, क्‍योकि ये files Google drive पर रहती है और हम इन्‍हें एक से दूसरी जगह बिना pendrive के भेज सकते है, जिससे की समय की बचत होती है।

गूगल अपने ड्राइव में एक नया फीचर जोड़ने वाला है जिसमें यूज़र अपने कंप्यूटर का सारा डेटा बैकअप ले पाएंगे. गूगल ने एक ब्लाक में जानकारी दी की ये फीचर एक नई ऐप के ज़रिए काम करेगा, जिसका नाम कंपनी ने बैकअप एंड सिंक रखा है. गूगल का कहना है कि ये फीचर 28 जून तक पेश किया जाएगा.

 

क्‍योकि ये क्लाउड स्टोरेज आज के समय की सबसे advanced storage मे आती है और इसमें 15 GB space फ्री मिलता है जो सामान्‍य इस्‍तेमाल करने के लिये काफी है। ये सेवा Google द्वारा है तो आप इस पर भरोसा भी कर सकते हो।

और सोचो आपका कितना समय बचेगा जो आपको अपने नए ओपरेटींग सिस्टम डालने के बाद केवल अपने कंप्यूटर में गूगल ड्राइव एप डालना है और उसमे लोग इन करना है फिर आपका डाटा खुद ही उस कम्प्यूटर में सिंक हो जाएगा  एक से दूसरे computer मे files भेजने के लिये बार बार pendrive / या कोई और स्टोरेज इस्‍तेमाल नहीं करनी पड़ेगी।

 

 

No comments