Recent News

Breaking News

न्यूनतम वेज तय करने के लिए, कल दिल्ली में लेबर कमिशनर की उपस्थिति में बैठक

ठेका मजदूरों को न्यूनतम वेज तय करने के लिए सरकार ने मंगलवार को दिल्ली में एक बैठक बुलाई है। इसमें अलग-अलग राज्यों के यूनियन से सुझाव मांगा गया है।


यूनियन ने ठेका मजदूरों को मासिक वेतन 13 हजार रुपए तय करने का सुझाव सरकार को देने की बात कही है।

असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरों के लिए सरकार न्यूनतम वेजेज एक्ट लागू करने पर विचार कर रही है। इसी कड़ी मंगलवार को मध्य प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा सहित अन्य राज्यों की बैठक आयोजित की गई है।

इसमें हिन्द मजदूर संघ की ओर से नाथूलाल पांडे शामिल होंगे। पांडे ने बताया कि हिन्द मजदूर संघ ठेका श्रमिकों के लिए 13 हजार रुपए न्यूनतम वेतन की मांग की है। जबकि केन्द्र सरकार 10 हजार रुपए से अधिक वेज देने का तैयार नहीं है। उन्होंने बताया कि सरकार 13 हजार रुपए वेत निर्धारित करती है तो प्रतिदिन 26 दिवस काम करने पर 500 रुपए होता है।

मजदूर संघ ने अन्य राज्यों का न्यूनतम वेज का अध्ययन कर वेज निर्धारित करने की मांग की है। उसका कहना है कि किसी भी राज्य में न्यूनतम वेज के अनुसार ठेका मजदूरों को राशि का भुगतान नहीं किया जा रहा है।

No comments