Recent News

Breaking News

4 मजदूरों की मौत मामले में लेबर कोर्ट का डीसीपी को समन

नई दिल्ली :

घिटोरनी में सीवर टैंक की सफाई के दौरान मरे चार मजदूरों के मामले में लेबर कोर्ट ने दक्षिणी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त को समन जारी किया है। कोर्ट ने 24 जुलाई को पेश होने के लिए कहा है। कोर्ट ने पुलिस से पूछा है कि जिस घर में चार मजदूर सीवर टैंक की सफाई करते हुए मर गए हैं। इस मामले में किस किस के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने जिन लोगों को गिरफ्तार किया है। ये कौन लोग हैं, क्या ये मकान के मालिक हैं? कोर्ट ने इस मामले में पूरी जानकारी उपलब्ध कराने के लिए कहा है।

ज्ञात हो कि शनिवार को दक्षिणी दिल्ली के घिटोरनी स्थित एक घर में सीवर के टैंक की सफाई के दौरान चार मजदूरों की मौत हो गई थी। इस मामले में लेबर कोर्ट में दो वकील आशीष जॉर्ज और बीरेंद्र कुमार की ओर से मुकदमा दायर किया गया है। जिसमें कहा गया है कि इस मामले में पुलिस ठीक से कार्रवाई नहीं कर रही है। ऐसे मामलों में हाई कोर्ट के सख्त दिशा निर्देशों के बाद भी पुलिस लीपापोती कर रही है। यहां तक कि इस मामले में मकान मालिक के खिलाफ कार्रवाई न कर उसके एक नौकर व एक माली को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले पर सुनवाई करते हुए दक्षिणी अैार दक्षिणी पश्चिमी जिला लेबर कोर्ट के मुआवजा आयुक्त एवी प्रेमनाथ ने जिला पुलिस उपायुक्त को तलब किया है।

No comments