अमेरिका के लेबर मिनिस्टर अलेक्जेंडर एकोस्टा ने एच-1बी वीजाधारक विदेशी प्रफेशनल्स का न्यूनतम वेतन 60,000 डॉलर (करीब 39 लाख) से बढ़ाकर कम से कम 80,000 डॉलर (52 लाख रुपये से ज्यादा) करने की वकालत की है। यह वीजा भारतीय आईटी कंपनियों में काफी फेमस है। एकोस्टा ने एक संसदीय समिति से कहा कि इससे एच-1बी वीजा पर अमेरिकी कर्मचारियों के स्थान पर अमेरिका आने वाले कर्मचारियों की समस्या का काफी हद तक हल हो जाएगा। उन्होंने कहा, 'संसद ने काफी समय से 60,000 डॉलर की इस सीमा को नहीं बढ़ाया है। यदि संसद सिर्फ मुद्रास्फीति के हिसाब से इसे बढ़ाती है तो यह 80,000 डॉलर से ज्यादा बैठेगी। इससे काफी ऐसे विदेशी प्रफेशनल्स बाहर हो जाएंगे, क्योंकि वे इस सीमा से नीचे होंगे।' एकोस्टा ने सीनेटर रिचर्ड डर्बिन के सवाल पर यह बात कही।
No comments