Recent News

Breaking News

राजधानी में बढ़ी हुई न्यूनतम मजदूरी को लागू करने की माग को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर

नई दिल्ली : राजधानी में बढ़ी हुई न्यूनतम मजदूरी को लागू करने की माग को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर

नई दिल्ली : राजधानी में बढ़ी हुई न्यूनतम मजदूरी को लागू करने की माग को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है। कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश गीता मित्तल की अध्यक्षता वाली पीठ इस पर बुधवार को सुनवाई करेगी। यह याचिका गैर सरकारी संगठन सोशल ज्यूरिस्ट की ओर से दाखिल की गई है। उल्लेखनीय है कि केजरीवाल सरकार ने इसी साल फरवरी में न्यूनतम मजदूरी में 37 फीसद तक बढ़ोतरी की थी। सरकार के इस फैसले के खिलाफ कारोबारियों ने हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की थी। हाई कोर्ट ने अगले आदेश तक सरकार को अपने इस फैसले को प्रभावी बनाने से रोक दिया था। न्यूनतम मजदूरी लागू नहीं किए जाने से लगभग 60 लाख मजदूरों का जीवन प्रभावित होने की बात कही जा रही है।

 

 

No comments