Recent News

Breaking News

उप - शिक्षा निदेशिका उतर - पूर्व जिला का कार्य - भार ग्रहण पर दिल्ली अध्यापक परिषद् (राजकीय निकाय) उत्तर - पूर्व जिला ने की भेटवार्ता

NDV, नई दिल्ली , जुलाई 2017 - दिल्ली अध्यापक परिषद् (राजकीय निकाय) उत्तर - पूर्व जिला की कार्यकारणी  द्वारा  श्रीमती अर्चना विश्वदीप के उप - शिक्षा निदेशिका उतर - पूर्व जिला का कार्य - भार ग्रहण करने पर पुष्प गुच्छ देकर अभिवंदन किया | इस अवसर पर श्री मंगत सिंह चौहान (ऑडिटर दिल्ली प्रदेश कार्यकारणी ) , श्री ज्ञानेन्द्र सिंह मावी ( मंत्री राजकीय निकाय) श्री धरमवीर शर्मा ( अध्यक्ष उत्तर - पूर्व जिला) , श्री डी. के. चौहान (मंत्री) ,श्री सी. पी. पंवार, श्री आदर्श कुमार, प्रशांत शर्मा,, महेंदर सिंह, चरण सिंह , बलराज धामा तथा अन्य शिक्षक गण उपस्थित रहे |



श्री धर्मवीर शर्मा जी ने दिल्ली अध्यापक परिषद् के संगठन की पूर्ण जानकारी दी  तथा अध्यापक परिषद् द्वारा गत दो वर्षो में कार्य गए कार्यो एवं शिक्षक समस्याओं को लेकर एच. आर. डी. मंत्री (केंद्र सरकार) शिक्षा मंत्री ( दिल्ली सरकार) चीफ सेक्रेटरी , शिक्षा सचिव , शिक्षा निदेशक तथा उपराज्यपाल महोदय से भेंटवार्ता के पत्रक एवं छायाचित्रों की फ़ाइल दिखाई गई

दिल्ली अध्यापक परिषद् द्वारा किये गए कार्यो एवं प्रयासों को उप - शिक्षा निदेशिका ने सराहा तथा अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया

 

 

No comments