Recent News

Breaking News

आज जंतर-मंतर पर धरना देंगे भट्ठा मजदूर

सारंग रोड स्थित कुम्हार धर्मशाला में भट्ठा मजदूर संघ की बैठक हुई, जिसमें जिले के अधिकतर भट्ठा मजदूरों ने भाग लिया। उन्होंने मांगों को लेकर रोष जताया और 8 जुलाई को दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन क फैसला किया। मजदूर संघ के नेता रामदिया रतेवाल ने कहा कि ईंट-भट्ठों पर मजदूरों का शोषण किया जा रहा है। किसी भी मजदूर का हर महीने पैसा नहीं दिया जाता। निर्धारित मजदूरी नहीं दी जा रही है। श्रम विभाग ने खच्चर रेहड़ी से ईंट भराई करने वाले मजदूरों को जनवरी 2017 से 212 रुपये प्रति एक हजार ईंट पर देने की घोषणा की थी। इसके बावजूद भट्ठा मालिकों ने अभी तक मजदूरों को न्यूनतम वेतन नहीं दिया है।

अमन बने हरियाणा परिवहन कर्मचारी संघ के डिपो प्रधान

जासं, सोनीपत : शहर के बस स्टैंड परिसर में हरियाणा परिवहन कर्मचारी संघ की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल यादव ने की। बैठक में सर्वसम्मति से डिपो की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। इसमें अमन कुमार प्रधान, सत्यवीर उपप्रधान, जयबीर सचिव, सुरेश कुमार सहसचिव, रवि प्रकाश कोषाध्यक्ष, अजीत ऑडिटर, दीपचंद प्रेस सचिव व सुभाष को सलाहकार चुना गया। इस दौरान रामकुंवार, कर्मबीर, धर्मबीर, राजेंद्र, रोहताश आदि कर्मचारी नेता मौजूद रहे।

.यशपाल मलिक पर जाटों को धोखा देने का आरोप

जासं, सोनीपत : ककरोई रोड स्थित जिला कार्यालय में जाट संघर्ष समिति की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता कैप्टन जसबीर जाखड़ तथा संचालन झज्जर जिला अध्यक्ष हवा ¨सह दलाल ने की। दलाल ने कहा कि यशपाल मलिक ने हरियाणा के जाटों के साथ धोखा किया है। मलिक 10 साल से जाटों को बहका रहे हैं। उन्होंने कहा कि यशपाल मलिक सरकार से मिले हैं, जिसके कारण उन्हें आरक्षण नहीं मिल रहा है। इसके खिलाफ समिति विरोध कर रही है। उनकी मांग है कि सरकार जाटों को संविधान में आरक्षण दे, ताकि प्रदेश में किसी प्रकार का कोई आंदोलन न हो। इस दौरान देवेंद्र ¨सह, दिलबाग दलाल, कैप्टन हरेंद्र, हरि¨सह, नफे¨सह, रण¨सह, मूलचंद दहिया आदि मौजूद रहे।

No comments