Recent News

Breaking News

गरीबी का पैमाना तैय करे सरकार :- बाल्मीकि कुमार



गया :- शहर के गाँधी मैदान से DM ऑफिस तक आरक्षण न्याय आन्दोलन के कार्यकर्ताओ  ने पैदल मार्च कर के जिला अधिकारी को ज्ञापन दिए ,ज्ञापन देने के बाद पदधिकारियो का एक मीटिंग गाँधी मैदान में रखा गया जिसमें न्याय आन्दोलन के संयोजक बाल्मीकि कुमार ने कहा कि हम कभी किसी गरीब शोषित समाज के आरक्षण नीतियों का विरोध नही करते है l हम सिर्फ उनलोगों के आरक्षण का विरोध करते है ,जो पिछले पाँच पीढ़ियों से गरीबो के आरक्षण पर कुंडली मारकर बैठे है और उनका आरक्षण खुद अमीर होने के बाद भी खा रहे है और पीढ़ी दर पीढ़ी अपने बेटा, बेटी,भाई सहित पूरे परिवार को आरक्षण का फैदा दिलाकर नौकरी ले रहे हैं l हम ऐसे काम चोरलोगो को आरक्षण दिए जाने का विरोध करते है ,जो पिछले 68 वर्षों से खुद और अपने बच्चो को हर चीज में मलाई खिलाने के बाद भी अपने आप को शोषित बोलते है,हम उनका आरक्षण का विरोध करते है l बाल्मीकि कुमार ने कहा कि यही सही समय है कि सम्पूर्ण आरक्षण व्यवस्था का समीक्षा करबाए भारत सरकार और जिनका परिवार का आय 3 लाख सालाना से अधिक हो वोइसे परिवार का आरक्षण को खत्म करके गरीब परिवार को आरक्षण दिया जाए ताकि अगले 10 से 15 वर्ष में कोई भी परिवार गरीब न रह सके और एक सुंदर भारत का निर्माण हो सके l


No comments