Recent News

Breaking News

तीन बच्चों का बाप गया विदेश कमाने, इधर बीवी को शादी के लिए कोई और उठा ले गया!

[caption id="attachment_3103" align="alignleft" width="275"]symbolic photo symbolic photo[/caption]

बिहार कथा, सीवान।
सीवान के हसनपुरा हरपुर कोटवा गांव में शादी की नीयत से तीन बच्चों की मां का अपहरण कर लिया गया. घटना पिछले 21 अगस्त की है. इस संदर्भ में अपहृता के पिता कैलाश राम ने स्थानीय थाने में अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज कराते हुए कहा है कि 32 वर्षीय पुत्री की शादी हुसैनंगज थाने के रफीपुर गांव निवासी अनीश कुमार के साथ की थी. मेरी बेटी को दो पुत्र व एक पुत्री है़ दामाद विदेश में रहता है, इसलिए कुछेक दिनों से मेरी पुत्री हमारे घर ही रह रही थी़ पिछले 21 अगस्त को मेरी पुत्री तीनों बच्चों को घर छोड़ कर सीवान इलाज कराने गई थी. देर संध्या तक घर नहीं पहुंचने पर काफी खोज-बीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला.
इसकी सूचना विदेश रह रहे दामाद को भी दी गई़ इसी दरम्यान एक अज्ञात व्यक्ति का फोन आया और उसने कहा कि आपकी बेटी हमारे पास है़ बात-चीत के क्रम में हमारी दूसरी पुत्री से बात अपहृता पुत्री से हुई ,तो उसने बताया कि एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा हमारा शादी की नीयत से अपहरण कर लिया गया है़ इस बाबत एमएच नगर पुलिस अपहरण का मामला दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है़

No comments