Recent News

Breaking News

पुल‍िसकर्म‍ियों ने करवाई बच्चों से मजदूरी

मथुरा. बाल मजदूरी रोकने के ल‍िए सरकार तरह-तरह की कदम उठा रही है, लेक‍िन सरकारी महकमें के लोग ही इसे बढ़ावा दे रहे हैं। मामला मथुरा के राया थाना क्षेत्र है। यहां आबकारी व‍िभाग के कर्मचार‍ियों ने अवैध शराब को नष्ट करवाने के ल‍िए नाबाल‍िग बच्चों को लगा द‍िया। बताया जाता है क‍ि बच्चों को 300 रुपए मजदूरी देकर शराब की पेट‍ियां उठवाई गईं। सामने खड़े होकर पुल‍िसकर्म‍ियों ने करवाई बच्चों से मजदूरी...


 


-जानकारी के अनुसार, आबकारी व‍िभाग ने देशी शराब की अवैध पेट‍ियां जब्त की थी। इसे नष्ट करवाने के लिए मथुरा पुलिस और आबकारी व‍िभाग ने बच्चों को 300 रुपए मजदूरी पर लेकर आए और उनसे शराब की पेट‍ियां उठवाकर गड्ढे में नष्ट करवाया।

-यही नहीं, मौके पर पुलिस और आबकारी विभाग के कर्मचारी भी मौजूद रहे और बच्चों से शराब की पेट‍ियां उठवाते रहे। अब ये वीड‍ियो वायरल हो रहा है।

-दूसरी ओर, मामला सामने आने के बाद कोई भी पुल‍िस के अध‍िकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। वहीं, बच्चों का कहना है क‍ि पुल‍िस वाले गड्ढे में शराब की बोतलें फेंकने के ल‍िए उन्हें 300 रुपए द‍िए हैं, जबक‍ि कुल 9 बच्चे थे।

No comments