Recent News

Breaking News

मजदूर दिवस पर श्रम मंत्री की मौजूदगी में मजदूर नेता के साथ हाथापाई और अभद्र भाषा का प्रयोग

नई दिल्ली, मजदूर दिवस के मौके पर श्रम मंत्री गोपाल राय ने जनता संवाद का कार्यक्रम शाह ऑडीटोरियम में रखा, जिसमे उनके और उनकी पार्टी के करे कामो के प्रति जनता का रुझान साफ़ दिख रहा था कहने को यह जनता संवाद था किन्तु जनता की उपस्थिति वहां न के बराबर थी हाँ श्रमिको का प्रतिनिधित्व करने के लिए श्रमिक प्रतिनिधि और श्रम विभाग के सभी आला अधिकारी अवश्य वहां पहुंचे इनमे से ही श्रमिक प्रतिनिधि अमजद हसन ने श्रमिकों और श्रम सम्बन्धी नीतियों पर श्रम मंत्री गोपाल राय से कुछ सवाल पूछे तो श्रम मंत्री पर जवाब नहीं देते बना जिस पर उनका पारा चढ़ गया और वो आप खो बैठे यह देख कर उनके गुर्गे यूनियन लीडर अमजद हसन पर चढ़ गए उन्होंने न केवल उन्हें माँ बहन की गालियाँ सुनाई बल्कि उनके साथ हाथापाई भी की, पुलिस सुरक्षाबल वहां मौजूद था जिन्होंने उन गुर्गो को रोकने का प्रयास भी किया लेकिन उन के हौंसले इतने बुलंद थे कि उन्हें किसी का डर नहीं था और वे रुके नहीं पुलिस और श्रम विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में वे लगातार गाली गलोच और हाथपाई करते नजर आये | उनका समर्थन श्रम मंत्री गोपाल राय ने भी किया कहा की “ निकालो इसे बाहर”

 

ठेके के कर्मचारियों को लेकर कुछ सवाल पूछे जाने पर हुआ हुआ था ये हंगामा

 

एक तरफ श्रम मंत्री जनता संवाद करते है और दूसरी तरफ यदि जनता उनसे कोई सवाल पूछ रही है तो उसका उत्तर अगर उनके पास नहीं है तो भड़कने की क्या आवश्यकता है हर मुद्दे पर उग्र होना और दुसरो पर आरोप लगाना आम आदमी पार्टी को अब बंद कर देना चाहिए, आम आदमी पार्टी के घोषणा पत्र में ठेके के कर्मचारियों को पक्का करने से लेकर, उन्हें न निकाले जाने तक जैसे तमाम वादे थे, जिनमे से कितने पुरे हुए अगर उस समय श्रम मंत्री से यह पूछ लिया जाता तो न जाने वो क्या ही कर बैठते |

 

आम आदमी पार्टी ने कहा था कि ठेके के कर्मचारी नहीं निकाले जायेंगे लेकिन उन्ही के विभागों में IT DEPARTMENT में 300 से अधिक कंप्यूटर ऑपरेटर को एक झटके से निकाल दिया गया और DEPTT. OF INFORMATION AND PUBLICATION में भी वर्षो से काम कर रहे ठेके के कर्मचारियों को बिना किसी नोटिस निकाल दिया गया

 

आम आदमी पार्टी को आत्म्लोकन की आवश्यकता है

जिस तरह जगह जगह आम आदमी पार्टी की हार हो रही है जनता उन्हें नकार रही है उनके उग्र और आरोप लगाने वाली छवि को पसन्द नहीं कर रही , श्रम मंत्री गोपाल राय  का  ई वि. एम्. पर हार का ठीकरा फोड़ना तो उनके लिए बैकफायर साबित हुआ ही, और जनता ने इसका खूब मजाक बनाया, पार्टी की छवि बिगडती देख इस मुद्दे पर पार्टी तुरंत बैकफूट पर आ गई और अपनी हार स्वीकार की |

 

आगे देखिये वो विडिओ  हाथापाई गाली गलोच वाला वो विडिओ

[embedplusvideo height="384" width="684" editlink="http://bit.ly/2p01hwj" standard="http://www.youtube.com/v/5YzES_eDi_4?fs=1" vars="ytid=5YzES_eDi_4&width=684&height=384&start=&stop=&rs=w&hd=0&autoplay=1&react=1&chapters=&notes=" id="ep1841" /]

 

No comments